
विवाह की खुशियां मातम में बदली,दूल्हन के भाई समेत दो जनों की मौत






श्रीगंगानगर। सूरतगढ़ रोड पर होमलैण्ड सिटी के पास सड़क हादसे में कार सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। इसमें एक युवक की बहन की शादी दुर्घटना स्थल से महज आठ किमी दूर पर हुई थी। बहन को विदा करने के बाद वापस अपने गांव लौट रहा युवक अपने दोस्त के साथ कार में सवार होकर जा रहा था कि काळ बनकर आई राजस्थान रोडवेज की बस ने कुचल दिया। दुर्घटना स्थल से महज आठ किमी दूर पर सूरतगढ़ मार्ग पर ही ऑर्बिट मैरिज पैलेस में आरपीएस अधिकारी युवती और आरपीएस अधिकारी युवक की शादी की खुशियों में लाधूवाला गांव का सुनील जाखड़ शामिल था। इस दुर्घटना में कार में सवार लाधुवाला निवासी मुकेश नाई पुत्र महेंद्र ने मौके पर और सुनील जाखड़ पुत्र कृष्णलाल इलाज के दौरान दम तोड़ा। ऑर्बिट पैलेस में लाधुवाला गांव निवासी युवा आरपीएस अधिकारी योगिता जाखड़ की शादी थी। उसकी शादी संपन्न होने के बाद दोपहर करीब बारह-साढ़े बारह बजे सुनील जाखड़ और मुकेश कुछ सामान लेकर पहले से अपने गांव लाधूवाला जा रहे थे कि रोडवेज बस से टक्कर हो गई। मृतक सुनील आरपीएस अधिकारी योगिता जाखड़ का रिश्ते में भाई लगता था। पुलिस ने सुनील के भाई हरपाल की रिपोर्ट पर रोडवेज बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिए।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सूरतगढ़ रोड पर होमलैण्ड सिटी कॉलोनी के चंद कदम आगे पेट्रोल पंप के पास राजस्थान रोडवेज की बस ने रॉन्ग साइड में आकर कार को टक्कर मारी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के आगे का हिस्सा कचूमर निकल गया। इस कार में अंदर चालक और उसके पास बैठे युवक सहित दोनों की मृत्यु हो गई। बस की स्पीड इतनी अधिक तेज थी कि कार को सामने आते हुए भी वह कट नहीं लगा पाया। बस अधिक तेज गति में थी जबकि कार की स्पीड कम थी। बस चालक ने कट मारने का प्रयास किया। इस बीच कार सवार युवक ने भी कार को दूसरी दिशा में ले जाने की कोशिश की लेकिन उससे पहले ही दोनों वाहनों की आपस में भिड़त जोरदार हुई कि बस कार को करीब तीस फीट तक घसीटते हुए ले गई। कार चालक तक कार का कचूमर निकल गया। तब तक टूट गइ सांसे हालाकि इस दुघर्टना के बाद खून से लथपथ कार सवार दोनों युवकों को राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। इसमें से एक युवक ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ लेकिन दूसरे गंभीर घायल युवक के उपचार की प्रक्रिया शुरू होती तब तक उसकी भी सांसें टूट चुकी थी। दुर्घटना का मंजर देख कई लोग काफी भावुक हो गए। जिससे भी इस दुर्घटना के बारे में जानकारी मिली तो वह अपने परिचितों से जानकारी लेने लगा। वहीं मौके पर पहुंची सदर पुलिस कर्मियों के भी हाथ पांव फूल गए। यहां तक कि रोडवेज बस को जब्त कर थाने में लाने के लिए पुलिस कर्मी एक बारगी तैयार नहीं हुए। लेकिन बाद में किसी तरह बस को सदर थाना परिसर में लेकर आए।


