
हनुमान जन्मोत्सव : ग्रामीण अंचल में हुए कई कार्यक्रम






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा श्री हनुमान जन्मोत्सव दिनाक 16 अप्रेल 2022 को सुबह 8.15 बजे ईस विराट धर्मयात्रा का आयोजन किया गया सुंदरकांड सेवा समिति रोजा फूलदेसर और सेहनीवाला गांव के सदस्यों द्वारा। संयुक्त रूप से रैली का आयोजन डी.जे, ढोल नगाङो के साथ मन्दिर प्रांगण से प्रारम्भ होकर ग्राम फुलदेसर के मुख्य मार्गो से होती हुई, सहनीवाला के मुख्य मार्गो से होती हुई रोझा मे प्रवेश किया। जिसमे हजारो ध्वज पताकाए, पुष्प वर्षा, व भगवान श्री राम ,व बालाजी की संजीव झांकी मुख्य आकर्षण रहा। जिसमें गांव के सरपंच युवा टीम के प्रभु गोदारा टाइगर फोर्स के मुकेश पूनिया गोपाल नाथ भादू, युवा अन्य गणमान्य व्यक्ति गांव के थे गांव में लोगों का रुझान देखकर ऐसा लगता है आपसी भाईचारा और प्रेम धीरे-धीरे खेल रहा है यह हमारी राजस्थान की गांव की संस्कृति है जो आज भी जागृत है।
खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लुणकनसर कस्बे में हनुमान जयंती के अवसर में मेला लगा मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भीड़ थी। हनुमान जी के दर्शन के लिए आस पास के गांवों से भी बड़ी संख्या में महिला बच्चे और पुरुष पधारे थे। पुलिस जाब्ता भी अच्छा रहा जगह-जगह पुलिस के जवान खड़े थे और ड्यूटी निभा रहे थे मेले में। तरह-तरह की दुकान लगी थी सभी प्रकार की खाने की खिलौने की प्रसाद की कई तरह के झूले भी लगे हुए थे। पुजारी धर्मदास, चंद्र प्रकाश स्वामी और लक्ष्मण स्वामी ने बताया सुबह हवन किया गया मंदिर परिसर में शाम को महा आरती का आयोजन किया गया था।


