Gold Silver

अयोध्या में राम मंदिर की धूम, थियेटर में हनुमान मचा रहे गदर, 5 दिनों में कर चुकी है बजट से 4 गुना ज्यादा कमाई !

इस शुक्रवार रिलीज हुई साउथ फिल्म ‘हनुमान’ थियेटर गदर मचा रही है. बगैर किसी बड़े स्टार की फिल्म हनुमान ने थियेटर पर जमकर कमाई कर रही है. इसकी बानगी है कि हनुमान बजट से चार गुना ज्यादा कमाई अपने नाम कर चुकी है. हनुमान VFX की वजह से दर्शकों को थियेटर तक खींचने में सफल हो रही है.

हनुमान को पंसद किए जाने की पहली वजह उसकी स्टोरी और तकनीकी है, लेकिन दूसरी बड़ी वजह 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह भी हो सकता है.अभी भारत ही नहीं, पूरा विश्व राममय हो चुका है, जिसकी जिसकी धूम देखी जा सकती है. पीएम मोदी  22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में शामिल होंगे.

 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, हनुमान ने 68.60 करोड़ की कमाई भारत में सिर्फ पांच दिनों में हासिल की है. वहीं, वर्ल्डवाइड हनुमान का कलेक्शन 100 करोड़ पार हो गया है.

पांच दिनों में कलेक्शन देखें तो पहले दिन  8.05 करोड़ की ओपनिंग के बाद दूसरे दिन 12.45 करोड़ की बढ़ोत्तरी देखने मिली. वहीं तीसरे दिन यह कलेक्शन 16 करोड़ पहुंच गया. इसके बाद चौथे दिन कमाई 15.2 करोड़ तक जा पहुंची. वहीं पांचवे दिन 12.75 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की.

25 करोड़ के बजट में बनी हनु मान में तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी और विनय राय अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. जबकि फिल्म को प्रशांत वर्मा ने डायरेक्ट किया है.

Join Whatsapp 26