
बीकानेर: 14 दिसंबर को होगा हिन्दी में लिखी गई हनुमान चालीसा का लोकार्पण




बीकानेर: 14 दिसंबर को होगा हिन्दी में लिखी गई हनुमान चालीसा का लोकार्पण
बीकानेर। बच्चों के वरिष्ठ डॉक्टर महेश शर्मा द्वारा हिन्दी में लिखी गई हनुमान चालीसा का लोकार्पण 14 दिसंबर को होगा । डॉ महेश शर्मा के घर पर हुई बैठक में बताया कि श्री हनुमान चालीसा के लोकार्पण समारोह का भव्य आयोजन रविवार, 14 दिसम्बर 2025 को बीकानेर के टाउन हॉल (म्यूजियम के पास) में सायं 6:30 बजे से किया जाएगा।
उद्घाटन करेंगे याज्ञिक सम्राट कर्मकांड पं. नथमलजी पुरोहित (शतायु)
इस पावन अवसर पर लोकार्पण समारोह का उद्घाटन प्रतिष्ठित वैदिक विद्वान, पं. नथमलजी पुरोहित (शतायु) द्वारा किया जाएगा, जो ‘याज्ञिक सम्राट’ और ‘कर्मकाण्ड भास्कर’ की उपाधि से विभूषित हैं। सन्तों का दिव्य सान्निध्य कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगा समारोह में बीकानेर के वरिष्ठ संत-महात्माओं का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा— विमशनन्दगिरि जी महाराज, राज अधिष्ठाता, महंत लालेश्वर महादेव मंदिर, शिवबाड़ी सन्त रामेश्वरानन्द जी महाराज, दाता ब्रह्म गायत्री सेवा श्रम तपोभूमि, देवीकुण्ड सागर इन दोनों ही संतों का सान्निध्य कार्यक्रम को आध्यात्मिक ऊंचाइयों पर ले जाएगा। कार्यक्रम अध्यक्षता करेंगे माननीय देवीसिंह जी भाटी करेंगे, जिनकी उपस्थिति कार्यक्रम में विशेष ऊर्जा का संचार करेगी।
मुख्य अतिथि विश्रामजी मीणा, संभागीय आयुक्त, बीकानेर,
डॉ. सुमन्त व्यास कुलपति, राजुवास, बीकानेर ,विशिष्ट अतिथि श्री देवकिशन चाण्डक ‘देव श्री’, गौभक्त होंगे।




