
गणेश वाटिका में हुआ हनुमान चालीसा का पाठ






खुलासा न्यूज बीकानेर। सुदर्शना नगर समिति के संरक्षण मंडल द्वारा हर पूर्णिमा के शाम 5:00 बजे 11 हनुमान चालीसा का पाठ गणेश वाटिका में होता है। इस अवसर पर संरक्षण मंडल के सदस्य एलबी राठौर ने बताया पूरे सुदर्शन नगर से परिवार के लोग महिलाएं पुरुष एवं बच्चे बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं और हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। प्रोग्राम का शुभारंभ राजीव मित्तल द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ में किया गया। इस अवसर पर डीडी गुप्ता अध्यक्ष जितेंद्र नैयर सचिव सुरेश भार्गव नवरत्न सिंह भाटी सांस्कृतिक मंत्री वंदना गुप्ता सुनीता गुप्ता लता नैयर पूर्णद्य पारीक लवीना मारू पीके साहू ततसमा साहू इंद्रजीत सुखेजा एलएन खत्री नम्या गुप्ता छवी गुप्ता उषा राठौर सपना राठौर इत्यादि शामिल हुए।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



