हनुमान बेनीवाल ने दिखाए तेवर, बोले- मोदी जी कृषि कानूनों को वापस लें, वरना समर्थन वापिस ले लेंगे!

हनुमान बेनीवाल ने दिखाए तेवर, बोले- मोदी जी कृषि कानूनों को वापस लें, वरना समर्थन वापिस ले लेंगे!

जयपुर। केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की पुरजोर मांग की जा रही है। इस बीच एनडीए के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी यानी रालोपा ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। रालोपा के राष्ट्रीय संयोजक और लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल ने कृषि कानून मुद्दे पर अब एक बड़ा बयान दिया है। सांसद ने कृषि कानून को किसान विरोधी बताते हुए उन्हें फ़ौरन वापस लेने की मांग की है। साथ ही चेतवानी भरे लहजे में दो टूक कहा है कि यदि इन कानूनों को जल्द वापस नहीं लिया गया तो रालोपा को एनडीए को दिए गए समर्थन पर पुनर्विचार करना होगा। आज एक ट्वीट करते हुए बेनीवाल ने कहा कि आरएलपी एनडीए का घटक दल है लेकिन किसान और जवान पार्टी की ताकत हैं। उन्होंने सरकार से कृषि कानूनों को तत्काल वापस लेने का निर्णय करने के साथ ही स्वामीनाथन आयोग की सभी सिफारिशें लागू करने की मांग की है। बेनीवाल ने कहा किसानों के लिए ये काला कानून है और इसे वापस लेने के लिए उन्होंने एनडीए चेयरपर्सन अमित शाह को पत्र और सोशल मीडिया के ज़रिये अवगत करवाया है। सांसद ने कहा कि किसानों के समर्थन में यदि ज़रूरी हुआ तो आरएलपी दिल्ली कूच में भी शामिल होगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |