Gold Silver

हनुमान बेनीवाल पहुंचे बीकानेर, बोले-न्याय नहीं मिलने तक जारी रहेगा संघर्ष

हनुमान बेनीवाल पहुंचे बीकानेर, बोले-न्याय नहीं मिलने तक जारी रहेगा संघर्ष

बीकानेर। नोखा के केड़ली गांव के विद्यालय में हुए हादसे में तीन बच्चियों की मौत के बाद शुरू हुए प्रदर्शन के तहत आज पीडि़त परिवार के साथ सैंकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी बीकानेर कलेक्ट्रैट पहुंचे। धरने में कुछ देर पहले नागौर सांसद हनुमान बैनीवाल भी पहुंच गये।

बैनीवाल ने मामले में पीडि़त परिवारों को आर्थिक सहायता, संविदा नौकरी के साथ ही हादसे में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की बात दोहराई। बैनीवाल ने कहा की अब ये लड़ाई आरपार की लड़ाई है। अगर ये हमारी मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन और बड़ा किया जायेगा। अगर पीडि़त परिवार को न्याय दिलवाने के लिए हम जयपूर कूच करना पड़ा तो वो भी किया जायेगा।

Join Whatsapp 26