[t4b-ticker]

250 गाडिय़ों के काफिले के साथ जयपुर रवाना हुए हनुमान बेनीवाल

250 गाडिय़ों के काफिले के साथ जयपुर रवाना हुए हनुमान बेनीवाल

नागौर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल 250 गाड़ियों के काफिले के साथ जयपुर की ओर रवाना हुए हैं। सांसद अपने समर्थकों के साथ हाईवे और रेलवे ट्रैक जाम करने निकले थे। हाईवे पर पहुंचने से पहले काफिला जयपुर की तरफ मुड़ गया। बेनीवाल मंगलवार को रियांबड़ी में 8 दिन से चल रहे किसानों के आंदोलन में शामिल हुए। उन्होंने प्रशासन को किसानों की मांगों को मानने का 4 बजे तक का अल्टीमेटम दिया। सुनवाई नहीं होने पर 11 किमी दूर NH 59 नागौर-अजमेर हाईवे की ओर निकल पड़े। प्रशासन ने पादुकलां में ही हाईवे पर बेरिकेडिंग कर रखी थी। मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात था। यह देखते हुए सांसद बेनीवाल का काफिला जयपुर की ओर मुड़ गया।

इससे पहले बेनीवाल ने कहा- बजरी माफिया का तो मैंने इलाज कर दिया, लेकिन जनता ने RLP का इलाज कर दिया, वोट एक नहीं दिया। ये किया था पिछली बार राजस्थान की जनता ने। अगर समय रहते वोट डालती और आज मेरे 5, 7 या 10 विधायक होते, तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा या राज्यपाल के अभिभाषण की इतनी हिम्मत नहीं होती। मैं उस अभिभाषण को फाड़कर फेंक देता, जैसा मैंने पहले 11 बार किया है।

बेनीवाल ने रैली शुरू होने से पहले युवाओं को हिदायत भी दी। कहा- मेरे से आगे निकलने की कोशिश मत करना। बुजुर्ग पीछे चलेंगे और युवा आगे चलेंगे। उन्होंने कहा- कलेक्टर-अधिकारी कमरों में छिप रहे हैं। बार-बार पेशाब करने जा रहे हैं।

Join Whatsapp