बीकानेर में गूंजे हनुमान बेनीवाल, गहलोत व मोदी सरकार को बताया किसान विरोधी

बीकानेर में गूंजे हनुमान बेनीवाल, गहलोत व मोदी सरकार को बताया किसान विरोधी

बीकानेर: आरएलपी (RLP) सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) पंचायतीराज चुनावों (Panchayatraj Chunav 2020) को लेकर रविवार को खाजूवाला विधानसभा के दौरे पर रहे. इस दौरान बेनीवाल ने आरएलपी प्रत्याशियों के पक्ष में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर उन्हें जिताने की अपील की.इस दौरान दंतोर मंडी जिला परिषद उम्मीदवार के पक्ष में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए आरएलपी चीफ हनुमान बेनीवाल केंद्र की  नरेंद्र मोदी व राजस्थान की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार पर निशाना साधा है. बेनीवाल ने दोनों सरकार को किसान विरोधी बताया.बेनीवाल आधा दर्जन से अधिक गांवो में दौरा किया और आरएलपी प्रत्याशियों के समर्थन में 1 दिसंबर को मतदान करने की अपील की. बता दें कि राजस्थान में एक दिसंबर को पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होना है. इसको लेकर राजनीतिक दलों की तरफ से प्रचार-प्रसार तेजी से हो रहा है.इधर, राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है. आयोग ने लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने हेतु अपील की है. साथ ही, मतदान केंद्र पर सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने हेतु प्रशासन को निर्देश दिया है.

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |