
एक ही मंच पर दिखे हनुमान बेनीवाल व रामेश्वर डूडी, गरमाई सियासत, देखें तस्वीरें..






– सूरत में आयोजित राजस्थान जाट समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। एक बार फिर हनुमान बेनीवाल व रामेश्वर डूडी एक साथ मंच साझा करने से राजनीतिक हलकों में हलचल बढ़ा दी है। इसके कई कयास लगाए जाने लगे हैं। जानकारी के अनुसार सूरत में आयोजित राजस्थान जाट समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी व हनुमान बेनीवाल शमिल हुए थे। इस समारोह की कुछ झलकिया जो सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रही है। डूडी के फैन्स यह तक कहते नजर आ रहे है कि डूडी जल्द ही बड़ा धमाका करने जा रहे है। बता दें कि विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण, आरसीए विवाद आदि के बाद रामेश्वर डूडी राजनीतिक परिदृश्य से नदारद हुए डूडी इन दिनों काफी सक्रिय है। पिछले दिनों डूडी यकायक दिल्ली पहुंचे और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलकर सभी को चौंका दिया था।


