[t4b-ticker]

हनीफ अली नागौरी बने चोपदार महासभा के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष

खाजूवाला। चोपदार महासभा की बैठक गुरुवार को जयपुर में आयोजित हुई। बैठक में चोपदार समाज की संगठन रीति-नीति को लेकर विचार-विमर्श किये गए। चोपदार महासभा के अध्यक्ष एडवोकेट सिकंदर अली ने कार्यकारिणी में खाजूवाला के चमड़िया कॉलोनी निवासी हनीफ अली नागौरी पुत्र हबीब अली नागौरी को चोपदार महासभा के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया हैं। वहीं नागौरी की प्रदेशाध्यक्ष पद पर नियुक्ति होने पर रफीक अली नागौरी व इस्माईल खान सहित समाज के हजारों लोगों ने खुशी व्यक्त की हैं।

Join Whatsapp