
पेड़ से लगाई फांसी, शव रखवाया मोर्चरी में






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना गांव ठुकरियासर की है। जहां 43 वर्षीय व्यक्ति ने शुक्रवार शाम करीब छह बजे खेत में पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पता चलने पर परिजन श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया।


