केईएम रोड पर हाथ में पहनने का सोने का आइटम मिला, किसी का है तो संपर्क करें

केईएम रोड पर हाथ में पहनने का सोने का आइटम मिला, किसी का है तो संपर्क करें

बीकानेर। केईएम रोड पर हाथ में पहनने का सोने का आईटम मिला है। दरअसल, हरिनारायण तावणिया मंगलवार दोपहर को केईएम रोड से होते गुजर रहे थे, इस दौरान उनकी नजर सडक़ पर पड़े सोने के आईटम पर पड़ी। उन्होंने इस आईटम को उठाकर देखा तो पाया कि किसी के हाथ में पहना हुआ सोने का आईटम गिर गया है। जिसके बाद तावणिया ने इसकी जानकारी दी और बताया कि केईएम रोड पर हाथ में पहनने का सोने का आईटम उन्हें मिला है। अगर किसी को है तो हरिनारायण तावणिया से संपर्क कर सकते हैं। संपर्क सूत्र:- 8769252621

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |