डॉ मालावत पर हमले का प्रयास,किसी तरह बचाई जान





बीकानेर। शहर के जाने माने सर्जन डॉ. तनवीर मालावत के पुत्र डॉ. अनीस मालावत पर कुछ अज्ञात जनो ने हथियारों से लैस होकर हमला करने का मामला सदर थाने में दर्ज हुआ है। मामला दर्ज करवाते हुए डॉ. अनीस मालावत ने बताया कि देर रात्रि मेँ अस्पताल से मरीज देखकर घर जा रहा था, इसी दौरान दुर्गादास सर्किल से एक मोटरसाईकिल सवार दो जनेऊ तथा एक सफेद अल्टो कार में पांच लोग मय हथियार व लोहे की सेरिये लेकर उनका पीछे हो गए। डॉ. अनीस के अनुसार ये लोग जानलेवा हमला करने की नीयत से लगातार उनके पीछे चल रहे थे। डॉ. अनीस किसी तरह गंगानगर चोराहे पर गश्त लगा रही पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। लेकिन पुलिस के लचर रवैये के चलते वे लोग पकड़ में नहीं आए और गिन्नाणी क्षेत्र की गलियों में घुस गए। पुलिस दल में एएसआई रामफूल व चार अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

