
मुस्लिम तबको में सहरी इफ्तारी किट बांट रहा है हेलपिंग हैंड्स ग्रुप







बीकानेर। हेलपिंग हैंड्स टीम की तरफ से लॉकडाउन में न केवल जरूरतमंदों के लिये निरन्तर राशन किट बांटे जा रहे है। वहीं दूसरी ओर अब इस संगठन ने रमज़ान के पवित्र माह में हमने बीकानेर के मुस्लिम तबको में सहरी इफ्तारी किट का कार्य शुरू किया है। जो गंगा जमुनी संस्कृति को बरकरार रखने के लिये ओरों के लिये प्रेरणादायक साबित हो रहा है। गौरतलब रहे कि इस आपातकालीन स्तिथि में टीम लॉकडाउन के शुरुआत से ही झुगी बस्ती,मज़दूर ओर जरूरतमन्द तबको तक खाद्य सामग्री वितरण का कार्य कर रही है। संस्थान ने अपनी सेवाएं 22 मार्च से शुरू की जिसमे हमने 3000-3500 पैकेट रोज़ वितरित किये व कर्फ्यू के हालात को देखते हुए हमने 15 अप्रेल से राशन किट सामग्री का वितरण शुरू किया।


