
हाफ ईयरली एक्जाम अब स्टेट लेवल से, सभी जिलों में आएगा एक समान पेपर, बनेगी स्टेट लेवल एक्जामिनेशन कमेटी






खुलासा न्यूज बीकानेर। एजुकेशन डिपार्टमेंट ने इस सत्र से एक्जामिनेशन पैटर्न में बदलाव करते हुए कक्षा नौ और बारह के हाफ ईयरली और कक्षा नौ व ग्यारह के एन्युअल एक्जाम स्टेट लेवल पर करवाने का फैसला किया है। इसके लिए सैकंडरी एजुकेशन डिपार्टमेंट स्टेट लेवल एक्जामिनेशन कमेटी का गठन करेगा। यह कमेटी स्टेट लेवल पर एक्जामिनेशन करवाएगी। वर्तमान में ये परीक्षा सभी जिलों में समान परीक्षा योजना के तहत करवाई जा रही है। अब नई व्यवस्था के चलते राज्य स्तरीय कमेटी पेपर की प्रिंटिंग के लिए टैंडर करेगी। राज्य स्तरीय समान परीक्षा के लिए प्रति स्टूडेंट फीस तय की जाएगी। इस फीस में जिला स्तर पर पेपर डिस्ट्रिब्यूशन के लिए जरूरी राशि शामिल होगी।
दो वर्ष के लिए होगा स्टेट नोडल का चयन
स्टेट लेवल पर समान परीक्षा नोडल का चयन भी किया जाएगा। यह नोडल इस कमेटी में शामिल स्कूल एजुकेशन के ज्वाइंट डायरेक्टर के अतिरिक्त होगा।चयन होने वाला नोडल शेष संभागों में से किसी एक संभाग का ज्वाइंट डायरेक्टर स्तर का अधिकारी होगा। यह चयन अधिकतम दो साल के लिए होगा। अब जिला समान परीक्षा योजना केवल एक्जामिनेशन फीस कलेक्शन और पेपर डिस्ट्रिब्यूशन का काम करेगी।
ये होंगे समिति में शामिल
कमेटी के अध्यक्ष सैकंडरी एजुकेशन के असिस्टेंट डायरेक्टर होंगे। डायरेक्टर की ओर से नोमिनेट किए गए चार ज्वाइंट डायरेक्टर स्तर के अधिकारी इसके मैंबर होंगे। विभाग के क्वालिटी एंड इनोवेशन सैक्शन के असिस्टेंट डायरेक्टर इसके सदस्य सचिव होंगे। स्टूडेंट्स एडवाइस सेंटर के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर भूपेश शर्मा ने बताया कि स्टेट लेवल पर एक समान पेपर से स्टूडेंट्स, मार्क्स, बोर्ड एक्जामिनेशन, पेपर पैटर्न आदि के लिए बेहतर तरीके से तैयार होंगे। नई व्यवस्था के अनुसार अलग-अलग सब्जेक्ट के पेपर तैयार करने का काम अलग-अलग डिविजन लेवल पर होगा। इससे पेपर की गोपनीयता भी बढ़ेगी।


