
बीकानेर: भारत-पाक सीमा पर आधा किलो हेरोइन बरामद, लाखों रुपए कीमत की हेरोइन पर लिखा है ये




बीकानेर: भारत-पाक सीमा पर आधा किलो हेरोइन बरामद, लाखों रुपए कीमत की हेरोइन पर लिखा है ये
बीकानेर। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए खाजूवाला पुलिस और बीएसएफ को बड़ी सफलता मिली है। खाजूवाला उपखंड क्षेत्र के चक 40 केजेडी में पुलिस और बीएसएफ ने आधा किलो हेरोइन जब्त की है। यह कार्रवाई बीएसएफ बीकानेर इंटेलिजेंस से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर की गई। जब्त हेरोइन की कीमत लाखों रुपए में आंकी जा रही है। ये पैकेट ड्रोन से फैंका गया है लेकिन कोई गिरफ्तार नहीं हो सका। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से बीएसएफ की जी ब्रांच के अधिकारियों को बॉर्डर एरिया में हेरोइन तस्करी को लेकर इनपुट मिल रहे थे। विशेष रूप से बॉर्डर पर बढ़ते कोहरे के बीच मादक पदार्थों की तस्करी की आशंका जताई गई थी।
इसी इनपुट के आधार पर बीएसएफ इंटेलिजेंस सतर्क थी और स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई की योजना बनाई गई। इसी क्रम में खाजूवाला पुलिस और बीएसएफ की टीम ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च के दौरान एक पैकेट में करीब आधा किलो यानी 500 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। जब्त की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये बताई जा रही है। कार्रवाई के दौरान खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला और खाजूवाला एसएचओ सुरेंद्र प्रजापत के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही। फिलहाल पुलिस और बीएसएफ की टीम द्वारा इलाके में सर्च अभियान और जब्ती की आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं।




