Gold Silver

आधे दर्जन लोगों ने तलवार व पिस्टल लेकर एक युवक के साथ मारपीट कर तोड़ डाले हाथ पैर

बीकानेर। तलवार व पिस्टल लेकर आए 11 जनों ने एक युवक से मारपीट कर उसके दोनों हाथ व दोनों पैर तोड़ दिए। आरोपियों ने युवक से 2 लाख रूपए नगदी व 15 क्विंटल मूंगफली बीज छीन लिए तथा युवक के भाई ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है। सेरूणा थानाधिकारी रामचंद्र ढाका ने बताया कि कल्याणसर पुराना निवासी मामराज पुत्र बीरबलराम जाट ने मामराज ने हरिराम पुत्र लिछमणराम जाट निवासी कुचोर अगुणी, रामदेव पुत्र रामनिवास जाट निवासी सोनियासर, मुकेश निवासी कुकणिया बेरासर, चंदाराम पुत्र भंवरलाल निवासी सुरतसिंहपुरा, हीराराम सारण निवासी नापासर सहित अन्य 6 जनों के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 12 मई की रात उसका भाई रामनिवास बीकानेर से 15 क्विंटल मूंगफली व 2 लाख रूपए मंडी से लेकर रवाना हुआ। रात 12.30 बजे लिखमीसर में रामचंद्र जाट के ठेके के पास उसकी गाड़ी का टायर पंचर हो गया। रामचंद्र उसके गांव का है तो उसके भाई ने उससे मदद मांगी और स्टेपनी लेकर टायर बदल रहा था। तभी आरोपीगण एक केम्पर व एक पिकअप लेकर आए व मारपीट शुरू कर दी। आरोपियो ने हवाई फायर किया व हाथ में तलवारें थी और मेरे भाई से 2 लाख नगदी व मूंगफली बीज छीन लिए। आरोपियों ने मारपीट करते हुए उसके भाई के दोनों हाथ व दोनों पैर तोड़ दिए व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई चैनदान को सौंप दी है।

Join Whatsapp 26