दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव के परिणाम घोषित, एबीवीपी ने अध्यक्ष समेत तीन पदों पर जीत हासिल की है

दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव के परिणाम घोषित, एबीवीपी ने अध्यक्ष समेत तीन पदों पर जीत हासिल की है

दिल्ली। भारत दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव के परिणाम घोषित हो गए। ABVP ने अध्यक्ष समेत तीन पदों पर जीत हासिल की है,जबकि NSUI ने उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है। ABVP के आर्यन मान ने अध्यक्ष पद पर, उपाध्यक्ष पर NSUI के राहुल झांसला,सचिव पर ABVP के कुणाल चौधरी और संयुक्त सचिव पर ABVP के दीपिका झा ने जीत दर्ज की है।

DUSU चुनाव के मैनरिजल्ट
पद विजेता पार्टी वोट्स
प्रेसिडेंट आर्यन मान ABVP 28,841
वाइस प्रेसिडेंट राहुल झांसला NSUI 29,339
सेक्रेटरी कुणाल चौधरी ABVP 20,554
जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका झा ABVP 18,500
कौन हैं आर्यन मान?
आर्यन मान हरियाणा के बहादुरगढ़ से हैं। वे दिल्ली यूनिवर्सिटी के लाइब्रेरी साइंस डिपार्टमेंट में MA कर रहे हैं। इससे पहले वे हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएट हुए हैं। ABVP के इस युवा लीडर ने चुनाव में स्टूडेंट्स की परेशानियां सुनीं और कई वादे किए जो इस प्रकार है। आर्यन फीस बढ़ोतरी के खिलाफ चलाए गए अभियान में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले चुके हैं। आर्यन मान एक एक्टिव फुटबॉल प्लेयर भी हैं।

राजनीति से कनेक्शन

रिपोर्ट्स के अनुसार, आर्यन के चाचा दलबीर मान भी शराब कारोबारी हैं। वे पहले हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नजदीकी थे। लेकिन, सरकार बदलने के बाद दलबीर ने अपनी राजनीतिक झुकाव भारतीय जनता पार्टी की ओर हो गया।
दो बार सरपंच रहे पिता
मीडिया के अनुसार, मान परिवार बड़े शराब व्यवसायी है। आर्यन के पिता, सिकंदर मान, शराब के एक बड़े कारोबारी हैं और झज्जर के बेरी में स्थित एडीएस स्पिरिट प्राइवेट लिमिटेड शराब फैक्ट्री के कार्यकारी निदेशक हैं। सिकंदर मान दो बार लोका कलां गांव के सरपंच रह चुके हैं। इसके अलावा, आर्यन के दादा सत्रह खाप के प्रधान रह चुके हैं। मान परिवार को हरियाणा की राजनीति में काफी प्रभावशाली और सक्रिय माना जाता है।
Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |