Gold Silver

खाई में आधा दर्जन पशु गिरकर मरे, वन्यजीव प्रेमियों में रोष

बज्जू/बीकानेर. बज्जू के रणजीतपुरा के पास बॉर्डर पर ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसमें खाई में आधा दर्जन पशु गिरकर मर गए। सूचना मिलने पर वन्यजीव प्रेमी मौके पर पहुंचे। जानकारों के अनुसार बॉर्डर के पास लाइन बिछाने के लिए खाई खोदी गई। इस खाई में पशु गिर कर मर गए। रातोरात ठेकेदार ने मृत पशुओं को खाई में ही दबाया। इसकी सूचना मिलने पर वन्यजीव प्रेमियों में रोष उपजा। वन्यजीव प्रेमियों ने बताया कि करीब छह माह पहले खोदी खाई को आज तक नहीं भरा गया है। ऐसे में अब हादसा ओर भी होने की आशंका है।

Join Whatsapp 26