हल्दीराम मूलचंद सेंटर की बड़ी सफलता,  जटिल ऑपरेशन हुआ सफल

हल्दीराम मूलचंद सेंटर की बड़ी सफलता,  जटिल ऑपरेशन हुआ सफल

बीकानेर। पीबीएम अस्पताल के हल्दीराम मूलचंद कार्डियो वास्कुलर सेंटर में पहली बार डॉ. जयकिशन सुथार के नेतृत्व में टीम ने एक बच्चें के ह्दय का सफल ऑपरेशन हुआ। इस १० माह के बच्चें को जन्म से ही दिल में छेद एवं पेंटेट एक्ट्स आर्टियोसिस की बीमारी थी। जिससे बच्चें को बार-बार निमोनिया हो जाता तथा ऑक्सीजन की जरूरत पडऩे लगी तथा बच्चें का वजन भी नहीं बढ़ पा रहा था। इसके साथ ही बच्चें के फेंफड़ों में रक्त का दबाव बढ़ता जा रहा था। इस बीमारी को लेकर बच्चें के परिजन कई चिकित्सकों के पास लेकर गए तथा दवाईयां भी दिलाई गई। इस पर वह हल्दीराम मूलचंद में कार्यरत डॉ. जयकिशन सुथार से मिले तो उन्होंने तुरंत ऑपरेशन की सलाह दी। बच्चें की गहन जांच के बाद दो दिन तक दवाईयां देकर उसके फेफड़ों में रक्त का दबाव कम किया फिर बच्चें के दिल में उपस्थित एक्स्ट्रा नली को बंद कर दिया गया। अब बच्चा पूर्णतया स्वस्थ है तथा उसके डिस्चार्ज कर दिया गया है।
इस तरह किया ऑपरेशन
बीकानेर संभाग में आज तक १० माह के बच्चें का इस तरह ऑपरेशन नहीं हुआ है। ऑपरेशन के दौरान बच्चें के फेंफड़े में रक्त दबाव के बढऩे के कारण एनेसथीसिया (बेहोशी) जटिल होती है। जिससे डॉ. कांता भाटी व डॉ. गिरीश तंवर ने बेहोशी के समय की आकस्मिक परिस्थितियों की तैयारी पहले से कर रखी थी। डॉ. जयकिशन सुथार ने बताया कि ३ घंटे चले इस ऑपरेशन में बच्चें के फेफड़ों व ह्दय के बीच के एक्स्ट्रा कनेक्शन को बंद कर दिया गया। क्योंकि ऑपरेशन के दौरान बच्चें के ह्दय व फेफड़ों पर दबाव को संतुलित रखना चुनौतीपूर्ण था।
इनका रहा सहयोग
डॉ. सुथार ने बताया कि इस जटिल ऑपरेशन में डॉ. मोहम्मद सलीम, डॉ. पींटू नाहटा, डॉ. दिनेश चौधरी, डॉ. गौरव, डॉ. सारीका व सर्जरी टीम में डॉ. सुमित, डॉ. कांता भाटी, डॉ. गिरीश तंवर तथा नर्सिंग स्टाफ में रिजवान, दीप, सुरेन्द्र, दिलीप, भरत शर्मा, श्रवण, मंजु कंवर, राखी शर्मा, भगवती मोदी, मनोज, मंजु, शशि चौधरी, शाकिर, संजय, पूनम व रवि का सहयोग रहा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |