बीकानेर: हल्दीराम कार्डियो सेंटर को सोसाइटी के हाथों में सौंपने की तैयारी - Khulasa Online बीकानेर: हल्दीराम कार्डियो सेंटर को सोसाइटी के हाथों में सौंपने की तैयारी - Khulasa Online

बीकानेर: हल्दीराम कार्डियो सेंटर को सोसाइटी के हाथों में सौंपने की तैयारी

बीकानेर. दानदाता तथा राज्य सरकार की जन सहभागिता योजना से बने हल्दीराम मूलचंद कार्डियो वस्कुलर सेंटर को अब सोसाइटी के हाथों में सौंपने की तैयारी चल रही है। एक प्रकार से यह सेंटर ऑटोनोमस ( स्वायत्त ) हो जाएगा। आय तथा नियुक्ति संबंधी अधिकार भी सोसाइटी के हाथों में आ जाएगा। दूसरे शब्दों में कहें तो सरकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। हालांकि, स्टाफ तथा भवन आदि सरकार के रहेंगे और मरीजों के लिए लागू की गई जन कल्याणकारी योजनाएं यथावत रहेंगी। सोसाइटी का नामकरण भी हो गया है और इस संबंध में सरकार को सोसाइटी का ड्राफ्ट बनाकर भेज दिया गया है। निकट भविष्य में होने वाली बैठक में इस सेंटर की बागडोर सोसाइटी के हाथों में आने की संभावना है। ड्राफ्ट में सोसाइटी का नामकरण तथा इसके संचालन के लिए बनने वाली संचालन समिति तथा फाउंडर समिति में शामिल किए जाने वाले नामों की भी जानकारी दी गई है।

फिलहाल सेंटर का नाम हल्दीराम मूलचंद गर्वमेंट कार्डियो वस्कुलर साइंस एण्ड रिसर्च सेंटर है, जो मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध है। इसकी सारी जिम्मेदारी कॉलेज के प्राचार्य के हाथ में है। ड्राफ्ट को हरी झंडी मिलने के बाद इसका नाम हल्दीराम मूलचंद गर्वमेंट सेंटर ऑफ कार्डियो वस्कूलर साइंस एंड रिसर्च सोसाइटी हो जाएगा। इसके संचालन के लिए फाउंडर समिति तथा संचालन समिति का गठन किया जाएगा।

सोसाइटी के फाउंडर सदस्यों की समिति में 11 जनों को शामिल किया गया है। इसमें चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख शासन सचिव, सेंटर के प्रभारी एवं कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. पिंटू नाहटा, डॉ. डीके अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, पीबीएम के अधीक्षक डॉ. पीके सैनी, हल्दीराम अग्रवाल परिवार के चार सदस्य, कैबिनेट मंत्री डॉ. बीडी कल्ला तथा स्वास्थ्य विवि के पूर्व कुलपति डॉ. राजा बाबू पंवार को शामिल हैं।

सोसाइटी के सफल संचालन के लिए गवर्निंग बोर्ड का भी गठन किया जाएगा। इसके लिए 19 जनों के नाम सरकार को भेज दिए हैं। इन नामों में पांच सरकारी कार्मिक हैं। अन्य नामों में मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा, विधायक सिद्धि कुमारी शामिल हैं। इसके अलावा सोसाइटी के खातों की ऑडिट भी निजी सीए करेगा और जांचों तथा सरकार से मिलने वाली आय भी सोसाइटी के खाते में जमा होगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26