हज का मुश्किल के साथ महंगा भी हुआ सफर

हज का मुश्किल के साथ महंगा भी हुआ सफर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। हज जाने वाले जायरीनों के लिये हज का सफर न केवल मंहगा बल्कि मुश्किल भरा भी हो गया है। अगले साल संक्रमण से बचाव के विशेष प्रबंधों के साथ नबी के रोजे की जियारत की ख्वाहिश रखने वाले अकीदतमंदों को करीब एक लाख रुपए अधिक चुकाने पड़ेंगे। ग्रीन व अजीजिया दोनों ही श्रेणी के हज यात्रियों पर यह बोझ बढ़ेगा। नए बरस में हज यात्रा पर जाने वालों को तीन से सवा तीन लाख रुपए अदा करने होंगे। इसके अलावा हज यात्रियों के मक्का व मदीना में ठहराव की अवधि में भी कटौती कर दी गई है। अब हज यात्रियों को अधिक पैसे चुकाकर पहले की अपेक्षा वहां दस दिन कम ठहराया जाएगा। साथ ही संक्रमण के दृष्टिगत आयु संबंधी नियम-कायदे भी लागू किए गए हैं। जाहिर है कि हज का पवित्र सफर करना मुश्किल होता जा रहा है। क्योंकि अधिकांशत: जोड़े के रूप में ही हज यात्रा करने जाते हैं। ज्यादातर बुजुर्ग दंपती इस सफर पर जाते हैं। ऐसे में एक परिवार को हज यात्रा के वास्ते छह लाख रुपए का प्रबंध करना होगा। इतनी राशि जुटा पाना सबके लिए आसान नहीं होगा। गौरतलब है कि पहले सब्सिडी के तौर पर 30 से 35 हजार रुपए की छूट मिलती थी। अब कई बरस से यह बंद है।
हज कमेटी मेंबरान की माने तो कोविड-19 इनके तहत हुए बदलावों के कारण कुछ बंदिशें भी बड़ी है और उन 1 देशों के कारण कॉस्ट भी बढ़ गई है इसके अलावा बदले नियमों के तहत 72 घंटे पहले कोविड-19 आवश्यक है ऐसे में यदि टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो हाजी को यात्रा से वंचित कर दिया जाता है जिस कारण भी आमजन में मायूसी है और यात्रा को लेकर भी पशो-पेश है
अधिक आयु आवेदक का चयन नहीं
पहले 70 वर्ष से अधिक आयु के आवेदक को लॉटरी में शामिल किए बगैर ही उसका सीधे हज के लिए चयन किया जाता था। मगर अगले साल 18 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक आयु के आवेदक का चयन ही नहीं किया जाएगा। अब तक यात्रियों को हज के लिए 40 से 45 दिन तक वहां ठहराया जाता था। आने वाले साल में केवल 30 से 35 दिन ही ठहराया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |