हज ट्रेनिंग का कार्यक्रम रविवार सुबह होगा शुरु

हज ट्रेनिंग का कार्यक्रम रविवार सुबह होगा शुरु

हज ट्रेनिंग का कार्यक्रम रविवार सुबह होगा शुरु
बीकानेर। बीकानेर हज वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष हाजी यासीन खाँ लोदी ने बताया की हज-2025 में चयनित आजमीने हज द्वारा हज राशी की दो किश्ते जमा करवादी गई है व अन्तिम किश्त (तीसरी किश्त) आने वाली है. माह मई में हज फ्लाईटे शुरू हो सकती हैं इसलिये सभी चयनित आजमीने हज (हाजियो) का हज ट्रेनिग का कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है,जिसमे प्रथम ट्रेनिंग केम्प दिनाक 26/01/2025 वार रविवार को सुबह 1100 बजे नोगजा पीर दरगाह सोसाइटी कार्यालय मे रखा गया है। कमेटी के सचिव अन्सार अली कोहरी प्रवक्ता अनवर अजमेरी उपाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल चौहान व उपसचिव सय्यद बुलेशाह ने बताया कि आजमीने हज के कवर नम्बर के सभी सदस्यों का कैम्प में आना जरूरी है। इस अवसर पर डाक्टर सब्बीर पवार मोहम्मद इस्माइल गौरी मोहम्मा द हुसैन अनवर अजमेरी कासी म अली सैय्यद अख्तर मोहम्मदअली भाटी अजीज महावत आदि मौजूद रहेगे
कैम्प में हज सफर के लिये आवश्यक जानकारी दि जावेगी जिससे आजमीने हज को हज के दौरान किसी प्रकार की परेशानी ना .होवे,कैम्प के दोरान हज कमेटी के सभी सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहेगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |