बीकानेर जिले की हज कमेटी घोषित, इनको बनाया संयोजक

बीकानेर जिले की हज कमेटी घोषित, इनको बनाया संयोजक

खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्थान हज कमेटी के अध्यक्ष और विधायक अमीन कागजी ने बीकानेर जिले के लिए हज कमेटी की घोषणा कर दी है। जिसमें पूर्व पार्षद अकबर अली खादी को संयोजक बनाया गया है। वहींं बुल्ले शाह और अनवर अजमेरी को सहसंयोजक बनाया गया है। वहीं इस कमेटी में 20 लोगों को सदस्य भी बनाया गया है। जिनमें मो. अली छींपा,डॉ. अब्दुल सलीम,मो. अली भाटी,अंसार अली कोहरी,अल्ताफ हुसैन,शाबीर पंवार,सैयद अख्तर अली,बाबू खां नागौरा,सैयद हारून अली,हाकम अली भाटी,यासीन खां लोदी,मो. इकबाल चौहान,अधिवक्ता याकिर खान,महमूद कुरैशी,मो. अली रंगरेज,मो. इरशाद गौरी,सलीम पडि़हार,मो. अली,एनडी कादरी को सदस्य बनाया गया है। बता दे कि उक्त कमेटी ही हज के लिए फॉर्म तकमील करवाने,टीकाकरण,प्रशिक्षण शिविर आयोजन सहित अनेक सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |