
सांसी जाति के बच्चों के बाल नहीं काटने वाला नाई गिरफ्तार






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के नोखा के मूंदड़ गांव में सांसी जाति के तीन बच्चों के बाल काटने से मना करने वाले नाई को जसरासर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दुकान संचालक चेनाराम पर आरोप है कि उसने तीन बच्चों को दुकान में घुसने और कुर्सी पर बैठने के लिए डांटा और धक्का देकर बाहर निकाल दिया।मामला यह है कि तीन बच्चों रेवंतराम (15), राजूराम (15) और बजरंगलाल (11) चेनाराम की दुकान पर कटिंग करवाने गए थे। कुर्सियां खाली थी, इसलिए उस पर बैठ गए। यह देखकर दुकान संचालक चेनाराम भड़क गया और बाहर निकाल दिया। बच्चों ने घर जाकर शिकायत की तो रेवंतराम के पिता शिवलाल ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई। मामला पुलिस थाने और मानवाधिकार आयोग तक पहुंच गया।मामले ने शुक्रवार को तूल पकड़ा तो नोखा के सीओ नेमसिंह चौहान को घटना की जांच सौंपी गई। मानवाधिकार आयोग की टीम ने भी पिछले दिनों यहां पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी एकत्र की। शुक्रवार को जसरासर पुलिस ने चेनाराम नाई को गिरफ्तार कर लिया। उसे कल अदालत में पेश किया जाएगा।


