लूणकरणसर मे जमकर बरसे ओलावृष्टि

लूणकरणसर मे जमकर बरसे ओलावृष्टि

बीकानेर। बीकानेर में मौसम बदलने के साथ ही दोपहर में लूणकरनसर में ओलावृष्टि हुई और शाम को शहर में भी बादल जमकर गरजे, हालांकि बरसे नहीं। लूणकरनसर के कुछ गांवों में तो काफी ओले गिरे, जिससे खेत में खड़ी सरसों की फसल पूरी तरह चौपट हो गई। किसानों को चिंता है कि आने वाले दिनों में अगर फिर ओले गिरे तो जिलेभर में हुई सरसों की फसल से कुछ भी हाथ नहीं लगेगा।

लूणकरनसर में सुबह मौसम साफ था लेकिन दोपहर बाद बादलों ने डेरा डालना शुरू कर दिया। शाम होते-होते लूणकरनसर के कुछ गांवों में बारिश शुरू हो गई, जबकि कांकड़वाला और उसके आसपास के गांवों में तो ओले गिरने शुरू हो गए। बड़े पत्थर के आकार के ओले काफी देर तक गिरे। जिससे सरसों की फसल के पौधे धराशायी हो गए। कांकड़वाला के चक तीन सीएचडी व आठ बीएचएम में शाम सवा चार बजे से साढ़े चार बजे तक ओले गिरते रहे। किसान ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि सरसो और चने की फसल खेत में खड़ी थी, जो अब बर्बाद हो गई है। बड़ी संख्या में किसानों को नुकसान हुआ है।
बीकानेर शहर में गरजे
शाम करीब साढ़े छह बजे बादल बीकानेर तक पहुंचे। एक तरफ से काले बादलों ने पूरे शहर को घेर लिया। तेज गरजने भी शुरू हुए लेकिन बरसे नहीं। काफी देर तक बारिश का माहौल तो बना लेकिन बरसात नहीं हुई। बीकानेर शहर में होली के कार्यक्रमों के बीच बादलों की आवाजाही ने एक बार तो होली के रसियो को चिंतित किया लेकिन बाद में सब कुछ सामान्य चलता रहा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |