Gold Silver

राजस्थान के इन जिलों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

जयपुर। राजस्थान में आगामी दिनों में मौसम विभाग ने बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही 8 मार्च तक मौसम में इसी तरह बदलवा रहने की संभवान जताई है. इससे फसलों को भारी नुकसान हो सकता है._

_राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से लोगों को तपती और चुभती गर्मी से राहत मिल रही है. मौस विभाग के अनुसार, इस पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कई जिलों का तापमान गिर गया है. इसके चलते आगामी 2 से 3 दिनों में कोटा और जयपुर के जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं._

*_इन जिलों में चलेंगी तेज हवाएं_*

_वहीं, इस नए वेदर सिस्टम के एक्टिव होने से अलवर, बूंदी, भरतपुर और अजमेर में तेज हवाएं भी चलने की संभावना जताई जा रही है, जिससे कारण जौं, चना, गेहूं और सरसों की फसल को भारी नुकसान होगा. मौसम विभाग के मुताबिक, होली के बाद प्रदेश के मौसम में एक बार फिर से बदलेगा और पारा 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना बनी हुई है._

*_8 मार्च तक होगी बारिश_*

_राज्य के कई जिलों में शनिवार को बारिश हुई. बीकानेर, बूंदी, अजमेर, सीकर, भीलवाड़ा, कोटा, बाड़मेर के साथ कई इलाकों में बरसात हुई. वहीं, सबसे ज्यादा बारिश अजमेर जिले में दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, यहां पर 5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के कई जिलों और इलाकों के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. इस तरह मौसम में बदलाव होली यानि 8 मार्च तक जारी रहने वाला है._

*_प्रदेश के इन जिलों में होगी बरसात_*

_मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार यानि आज जयपुर,अजमेर, उदयपुर, कोटा और भरतपुर के जिलों के मौसम में बदलाव हो सकता है. इसके साथ ही 14 जिलों में बारिश को अलर्ट जारी किया गया है. इसका सबसे ज्यादा असर राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी और दक्षिण-पश्चिम में रहने वाला है.मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले चार से पांच दिन तक पूरे प्रदेश में बादल छाए रह सकते हैं._

Join Whatsapp 26