
राजस्थान के इन ज़िलों में गिरे ओले, आधे घंटे तक बारिश, बीकानेर में बढ़ेगी सर्दी , अलर्ट जारी






जैसलमेर में मंगलवार को इतने ओले गिरे कि धोरों में बर्फ की चादर जम गई। ओले गिरने से खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान हुआ। जोधपुर में भी बारिश के साथ ओले गिरे। बारिश और ओले गिरने से तापमान में भी गिरावट आई, जिससे सर्दी का असर बढ़ गया। वहीं बीकानेर में मंगलवार को भी कोहरा छाया रहा । कहीं जगहों पर बारिश होने के समाचार भी मिले है । अब मौसम विभाग ने बुधवार को मावठ व तेज सर्दी होने की सम्भावना जताई है ।
पोकरण के गांव छाया, टोटा, अजासर और बरड़ाना में खेतों व मैदानी इलाकों में चारों तरफ ओले की सफेद चादर देखने को मिली। इससे पहले जैसलमेर, जोधपुर में सुबह से बादल छाए हुए थे और हल्की बूंदाबांदी हुई।
मौसम केन्द्र जयपुर ने अगले 48 घंटों में तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना जताई है। इसके साथ ही 3 दिन राजस्थान के उत्तरी हिस्से में घना कोहरा छा सकता है। वहीं 1 जनवरी से राजस्थान में सर्दी का असर बढ़ सकता है, क्योंकि उत्तरी भारत के राज्यों से शीतलहर चलने की संभावना है।


