जिले के कई कस्बों में गिरे ओले, किसानों की चिंता बढ़ी

जिले के कई कस्बों में गिरे ओले, किसानों की चिंता बढ़ी

नोखा। नोखा कस्बे सहित आसपास के गांवों में अचानक बारिश होने के साथ कुछ गांवों में ओले गिरने से किसानों की चिंता बढ़ गई। सरसों, जीरा व ईसबगोल की फसल में खराबा हो जाने से भारी नुकसान होने की संभावना बढ़ गई है। उदासर के पूर्व सरपंच चेतनराम ने बताया कि उदासर व रामनगर में बुधवार को करीब 20-25 मिनट बारिश हुई। ओलावृष्टि से जीरा सरसों व ईशबगोल की फसल पूरी तरह खराब हो गई। वहीं कक्कू, सोमलसर, देसलसर, अणखीसर सहित कई गांवों में ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई। जिससे किसानें को काफी नुकसान हुआ है। वहीं अभी भी काले घने बादल छाए हुए है। नोखा शहर में हल्की बारिश से मौसम ठंडा हो गया। गर्म पकवानों की दुकानों पर कतारें लग गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |