
प्रदेश में बारिश के साथ 15 मिनट तक जमकर गिरे ओले, जमीन सफेद हुई,कल इन जिलों में अलर्ट





खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान के मौसम में बदलाव हुआ है। प्रदेश में बारिश के साथ 15 मिनट तक जमकर ओले गिरे । मैदान और सड़कों पर ओलों की चादर बिछ गई। राजसमंद, उदयपुर, नागौर समेत कई जिलों में दोपहर बाद तूफानी बारिश के साथ ओले गिरे। राजसमंद के कुम्भलगढ़ में करीब 15 मिनट की ओलो की बारिश हुई और घरों के सीढ़ियों और छतों से झरने बहने लगे।
पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में आए इस बदलाव का असर अजमेर, पाली, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, टोंक समेत अन्य जिलों में देखने को मिला। इन एरिया में दोपहर आसमान में घने बादल छा गए और कई जगह बारिश हुई। मौसम के इस बदलाव से अब जहां तापमान में गिरावट होगी, वहीं सर्दी का असर भी बढ़ेगा।इधर इन जिलों में किसानों की समस्याएं बढ़ गई है।
मौसम विभाग की माने तो बारिश और ओलावृष्टि का ये दौर अगले 9 मार्च को भी राजस्थान के कई शहरों में देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने अजमेर, अलवर, जयपुर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए यहां तेज आंधी चलने के साथ बारिश और ओले गिरने की आशंका जताई है।


