Gold Silver

उपखंड मुख्यालय कोलायत के हदा ग्राम पंचायत को शुक्रवार को पंचायत समिति की स्वीकृति के आदेश जारी

हदा को बनाया पंचायत समिति

खुलासा न्यूज़ । श्रीकोलायत  संवादाता दिलीप सिंह।

उपखंड मुख्यालय कोलायत के हदा ग्राम पंचायत को शुक्रवार को
पंचायत समिति की स्वीकृति के आदेश जारी हुवे है
शुक्रवार को पंचायती राज विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने आदेश की अधिसूचना जारी की है
उसमे कोलायत पंचायत समिति की इन 14 ग्राम पंचायतो को जोड़ा गया है यह है ग्राम पंचायते
हदा, सियाणा, भेलू, दासोड़ी, नोखड़ा, खाखुसर, नेनिया, लमाना भटियांन, नान्दडा , खारिया मालीनाथ, खारिया पतवतान, टोकला, खिदासर
के आदेश जारी हुवे, है

Join Whatsapp 26