
शराब के लिए टोकना पड़ा भारी, मां-बेटे के साथ मारपीट






बीकानेर। घर के आगे शराब पी रहे युवकों को टोकने पर मां-बेटे के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अशोक नगर निवासी विक्रससिंह राजपूत ने लिखित में शिकायत दर्ज करवाई के शनिवार रात करीब आठ बजे सुरेन्द्रसिंह व दो अन्य उसके घर के आगे बैठ कर शराब पी रहे थे। उन्हें टोकने पर नशे की हालत में तीनों ने विक्रमसिंह व उसकी मां पर हमला कर दिया। तीनों ने मां-बेटे के साथ मारपीट व गाली-गलौच करने लगे। पुलिस ने धारा 323, 341, 34 में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच मनोज कुमार यादव उप निरीक्षक को सौंपी गई है।में आने से युवक की हुई मौत


