
चिरंजीवी योजना में लापरवाही करना पड़ा मंहगा दो सीएचसी प्रभारियों को दी चार्जशीट






खुलासा न्यूज बीकानेर। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के संचालन में लापरवाही के चलते जिला कलेक्टर नमित मेहता ने दो सीएचसी प्रभारियों को चार्जशीट थमा दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हदां प्रभारी डॉ भरत ओझा को सीएचसी पर आज तक मात्र 8 पैकेज बुक करने के लिए व सीएचसी गजनेर में पदस्थापित डॉ दुर्गावती को पूर्व में सीएचसी गडिय़ाला में पदस्थापन के दौरान मात्र 4 पैकेज बुक करने के कारण राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 के नियम 17 के अंतर्गत अनुशासनिक जांच कार्यवाही का निर्णय लिया गया है। सीएमएचओ डॉ ओ. पी. चाहर ने बताया कि दोनों चिकित्सकों को 15 दिवस मे लिखित जवाब देने के लिए पाबन्द किया गया है। इसके अतिरिक्त 5 सीएचसी प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस भी दिया गया है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सभी वर्गों के लिए लाभकारी है जिसमे 5 लाख तक की कैशलेस भर्ती उपचार सेवा नि:शुल्क दी जाती है। बीकानेर में मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध 7 अस्पताल, रेलवे अस्पताल, 18 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व 5 निजी अस्पतालों में योजना कार्यशील है।


