
घर में घुसकर दो मोटरसाईकिलों को किया था आग के हवाले, दो आरोपी गिरफ्तार






बीकानेर। घर में धुसकर बाइक जलाने के मामले में नयाशहर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, 30 जुलाई को जुलेखा ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि बीती रात को करीब साढ़े बारह बजे के आसपास आरोपियों ने उसके घर में घुसकर घर में खड़ी दो बाइक को पेट्रोल उड़ेलकर जला दिया। जिस पर पुलिस टीम ने जांच शुरू की। टीम ने जांच के दौरान आसपास के सीसीटीवी खंगाले और जगमन कुएं के पास रहने वाले मो. राजा पुत्र बुन्दू खां, मोहल्ला भिश्तीयान के रहने वाले मो. दाऊद पुत्र मो. साबिर को गिरफ्तार किया है।


