
विधायक के बेटे सीने में हुआ दर्द, 180 किमी चलाई कार, डॉक्टर भी चौंके





विधायक के बेटे सीने में हुआ दर्द, 180 किमी चलाई कार, डॉक्टर भी चौंके
देशभर में युवाओं के हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच भरतपुर में एक चौकाने वाला मामला सामने आया।
वैर-भुसावर विधायक बहादुर सिंह कोली के बेटे विजेंद्र कोली के सीने में सोमवार को दर्द उठा। उसके बाद भी वह कार चलाकर जयपुर के एक अस्पताल में पहुंचे। जहां उन्हें तुरंत भर्ती कर लिया गया। जब डॉक्टर को यह पता लगा की सीने में दर्द के बाद भी कार चलाकर जयपुर पहुंच गए तो, यह बात जानकर डॉक्टर भी चौंक गए। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कर लिया गया।
वैर-भुसावर विधायक बहादुर सिंह कोली ने बताया मेरे बेटे विजेंद्र (42) के रविवार दोपहर सीने में दर्द हुआ। जिसके बाद उसे डॉक्टर को दिखाया गया। डॉक्टर ने उन्हें ब्लड प्रेशर की शिकायत बताकर 7 दिन की दवा लिख दी। सोमवार रात 8 बजे फिर से उनके सीने में दर्द हुआ। तबीयत खराब होते देख विजेंद्र खुद कार चलाकर जयपुर निकल गए। करीब 180 किलोमीटर कार चलाने के बाद विजेंद्र जयपुर में मानसरोवर स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे।

