लिंक भेजकर फोन को किया हैक, फ्रॉड कर 30 हजार रुपए निकाले, पुलिस ने करवाये रिफंड

लिंक भेजकर फोन को किया हैक, फ्रॉड कर 30 हजार रुपए निकाले, पुलिस ने करवाये रिफंड

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर की साईबर पुलिस ने फ्रॉड हुए तीस हजार रुपए पीडि़त को रिफंड करवाये है। पुलिस के अनुसार 14 जुलाई को अमर मोदी निवासी बडा बाजार लक्ष्मीनाथ के मन्दिर के पास बीकानेर ने साईबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल को कॉल करके बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाईन मेरे फोन पर लिंक भेजकर हैक कर लिया और मेरे एसबीआई क्रेडिट कार्ड से कुल 30,000 रूपये का फ्रोड कर लिया है। जिस पर उक्त कम्पलेन प्राप्त होने पर साईबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल ने तकनीकी साधनों का उपयोग कर फ्रॉड ट्रांजेक्शन्स को ट्रेस किया और उक्त फ्रोड मे प्रयुक्त खातों को ब्लॉक करवाया। 08 अगस्त को पीडित अमर मोदी के खाते मे रिफण्ड करवाया। जब पीडि़त के पास सारे रूपये रिफन्ड होने का मैसेज मोबाईल पर आया तो पीडि़त अमर मोदी कार्यालय आकर खुशी जाहिर करते हुए बीकानेर पुलिस को धन्यवाद दिया ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |