[t4b-ticker]

निजी शिक्षक की फेसबुक आई डी हैक कर उस पर अश्लील वीडियो पोस्ट किये

बीकानेर। क्षेत्र के गांव रीड़ी के एक स्कूल में कार्यरत निजी शिक्षक की फेसबुक आई डी हैक कर उसपर अश्लील वीडियो पोस्ट किए जा रहें है। शिक्षक मोहनसिंह मील ने थाने पहुंच कर परिवाद देते हुए थानाधिकारी से उसकी आईडी साइबर सेल से बंद करवाने की मांग की है। मील ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12 बजे उसकी आई डी जिसे वह लंबे समय से प्रयोग नहीं कर रहा था और इसे किसी हैकर ने हैक कर लिया है।

Join Whatsapp