हावड़ा ट्रेन हुई हादसे की शिकार,





अलवर। यहां खेड़ली में बुधवार तड़के हावड़ा एक्सप्रेस से उल्लू टकरा गया, जिससे इंजन में लगा कांच टूट गया। घटना के बाद ट्रेन करीब डेढ़ घंटे देरी से चली। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने घायल उल्लू को कब्जे में ले लिया। उसे पशु चिकित्सालय भेजा गया। सुबह दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को रवाना किया गया।
जोधपुर से हावड़ा जा रही ट्रेन 12308 सुबह करीब 4.15 बजे अलवर जिले के खेड़ली के पास से गुजर रही थी। इस दौरान इंजन के दरवाजे की खिड़की पर अचानक एक उल्लू आकर टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खिड़की में लगा कांच टूट गया। कोई हादसा न हो, इसके चलते ट्रेन को रोक दिया गया। सुबह 5.50 बजे ट्रेन को हावड़ा के लिए रवाना किया गया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |