
बीकानेर: वन भूमि में से निकाल रहे थे जिप्सम, ग्रामीणों की शिकायत के बाद पकड़े पांच ट्रक व एक जेसीबी






बीकानेर। खाजूवाला क्षेत्र में वन-विभाग, अराजीराज तथा कई किसानों की जमीनों में जिप्सम का भण्डार है, जिससे इस क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से जिप्सम माफिया सक्रिय है। हालांकि वन-विभाग व प्रशासन द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जाती है, लेकिन कुछ दिन शांत रहनके के बाद अब फिर से माफिया सक्रिय हो गए। इस पर वन-विभाग व पुलिस ने माधोडिग्गी क्षेत्र में कार्रवाई की। पुलिस ने पांच ट्रक पकड़े। इनमें से तीन ट्रक थाना परिसर में खड़े करवाए गए। वहीं दो ट्रक थाने के बाहर खड़े थे, लेकिन कार्रवाई चार ट्रकों पर की गई है।


