
जिप्सम माफियाओं के हौसले बुलंद : सरकारी स्कूल की पार्किंग व सरकारी भूमि का रास्ता खोदा, जिप्सम का किया खनन






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में एक बार फिर जिप्सम माफियाओं के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे है। यही कारण है कि कहीं सरकारी जमीन को खोद रहे है कहीं किसी का खेत खोदा जा रहा है। धडल्ले के साथ अवैध जिप्सप का खनन व परिवहन किया जा रहा है। इसके बावजूद पुलिस व खान विभाग आंखे बंद कर बैठे हैं। अवैध जिप्सम खोदने के दो मामले सामने आए है। पहला मामला दंतौर पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आया है। इस संबंध में दंतौर सरपंच रजाक खां ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सरपंच के अनुसार अज्ञात मुल्जिमों द्वारा एक दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच महात्मा गांधी अंग्रेजी सरकार स्कूल की बाउंड्री के बाहर स्कूल की पार्किंग से जिप्सम निकाल ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया कि इस अवैध कार्य को किसने अंजाम दिया। ऐसे में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
वहीं, दूसरा मामला रणजीतपुरा थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां सरकारी जमीन को खोदकर जिप्सम का खनन किया गया है। इस संबंध में मगनवाला पटवारी जगदीश कुमार द्वारा मैसर्स तेतरवाल श्रमिक ठेका सहकारी समिति लिमिटेड व वंडर सीमेंट के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पटवारी के अनुसार कंपनी मैसर्स तेतरवाल श्रमिक ठेका सहकारी समिति लिमिटेड व वंडर सीमेंट द्वारा सरकारी जमीन गै.मु. आगौर व गै.मु.रास्ता की भूमि पर जिप्सप खनन कर लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

