
यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! : बीकानेर से जाने वाली रेलगाड़ियां का नया टाइम टेबल जारी






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । जोधपुर के डेगाना-फुलेरा रेलवे डिवीजन में कार्य के चलते बीकानेर से जयपुर की ओर जाने वाली रेलगाड़ियां अब कुछ दिन के लिए नागौर-मेड़ता के बजाय चूरू-सीकर होकर जाएगी। रेलवे प्रशासन ने आठ मार्च से सत्रह मार्च तक के लिए गाड़ियां का नया टाइम टेबल जारी किया है। सत्रह मार्च के बाद पहले की तरह फिर से ये गाड़ियां नागौर मेड़ता होकर ही जाएगी।
रेलवे के अनुसार जोधपुर मण्डल के डेगाना–फुलेरा रेलखण्ड में दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत बोरावड–कुचामन सिटी स्टेशनों के मध्य नॉन इण्टरलॉकिग कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
1. गाडी सं. 19719, जयपुर-सूरतगढ़ रेलसेवा, जो 08 मार्च से 17 मार्च 10 ट्रिप तक जयपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बीकानेर से सूरतगढ़ के लिए संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा जयपुर-बीकानेर के मध्य रद्द रहेगी।
गाडी सं. 19720, सूरतगढ़-जयपुर रेलसेवा, जो सात मार्च से 16.03.22 (10 ट्रिप) तक सूरतगढ़ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बीकानेर तक ही संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा बीकानेर–जयपुर के मध्य रद्द रहेगी।


