Gold Silver

आदेश से पहले ही गुटखों की दुकानें बंद, देखे वीडियों

बीकानेर। प्रदेश में गुटखों के बैन की खबरों को लेकर शहर में सभी गुटखों के होलसेल व्यापारियों ने अपनी प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया है। जैसे ही प्रदेश में गुटखों के बैन की खबर वायरल होते है शहरवासी तुरंत गुटखों की दुकानों की ओर दौड़े जिससे होलसेल की दुकानों पर जमकर भीड़ हो गई। इससे पुलिस ने तुरंत दुकानों को बंद करवा दिया तथा कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दिया है। जबकि सूत्रों से ऐसी खबरें सामने आ रही है राज्य सरकार गुटखों व पान पर बैन लग सकता है क्योंकि गुटखों खाने से लोग सडक़ों पर थूक रहे है और उससे कोरोना का संक्रमण बढऩे की संभावना है। इससे चिंतित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस पर बैन लग सकता है। गुटखों खाने के शौकिन भी अपने पास इजाफ करना शुरु कर दिया।

https://youtu.be/E15sBS1I_IU

सडक़ों पर लगी लंबी लाईन
जैसे ही बैन की खबर वायरल हुई वैसे ही केईएम रोड़, जस्सूसर गेट, बड़ा बाजार, गंगाशहर, फड़बाजार,मुरलीधर व्यास कॉलोनी आदि क्षेत्रों में होलसेल की दुकाने होने के कारण आम लोगों ने गुटखें का इजाफ करने की नियत से दुकानों के आगे लंबी लाईनें लग गई जिससे सोशल डिस्टेसिंग की जमकर धज्जियां उड़ रही थी। पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानों को बंद करवा कर लोगों को वहां से हटाया।

Join Whatsapp 26