गुरुभूपेन्द्र की बड़ी सफलता ट्रांसपोर्ट व्यवसायी हत्या के मामले में एक आरोपी को पकड़ा

गुरुभूपेन्द्र की बड़ी सफलता ट्रांसपोर्ट व्यवसायी हत्या के मामले में एक आरोपी को पकड़ा

सादुलपुर। ट्रांसपोर्ट के युवा व्यवसायी हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य षडय़ंत्रकारी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफ लता प्राप्त की है। थानाधिकारी गुरभूपेन्द्रसिंह ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान राघा छोटी निवासी सुरेन्द्र कुमार को धर-दबोचा। आरोपी हत्या एवं आम्र्स एक्ट मामले में गिरफ्तार चल रहा था। प्रकरण में आरोपी ने षडय़ंत्र में शामिल होना स्वीकार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है। न्यायाधीश ने तीन दिन का पुलिस रिमांड पर सौंपा है। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर फ रार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि नौ मई 2019 को पिलानी मोड़ के पास स्थित अपने कार्यालय के सामने बैठे युवा व्यवसायी सुरेन्द्र जडिय़ा उर्फ ढिल्लू की दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें पुलिस ने अब तक कई आरोपियों को जेल भिजवा दिया है। पुलिस इस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |