
गुप्ता लेखाधिकारी पद से सेवानिवृत्त,सेवा को बताया जीवन का संकल्प





खुलासा न्यूज,बीकानेर। सिंचित क्षेत्र विकास विभाग कार्यरत राकेश गुप्ता मुख्य लेखाधिकारी के पद से गुरूवार को सेवानिवृत्त हुए। कार्यक्रम में मुख्य अभियंता संदीप माथुर व अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे। उससे पूर्व गुप्ता को लेखा रतन सम्मान से संगठन द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें संजय धवन,अरविंद बिश्नोई वित्तीय सलाहकार उपस्थित थे। संगठन जिलाध्यक्ष श्रीलाल भाटी व अन्य पदाधिकारी भी समारोह में उपस्थित थे। घर पहुंचने पर परिवारिक सदस्यों ने धूमधाम से स्वागत किया। पे्रस फोटोग्राफर राकेश गुप्ता ने बताया कि राकेश गुप्ता ने न केवल 42 वर्षों तक निष्कलंक विभागीय सेवाएं प्रदान की है। बल्कि समाज की भी एक नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए अनेक सामाजिक कार्यों का निष्पादन किया है। राकेश गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा किसी भी कर्मचारी को कभी मेरी आवश्यकता लगे तो वह निसंकोच मेरे से सलाह कर सकता है। मेरे जीवन का उद्देश्य ही सेवा करना है। अब मौका है कि मैं अपना पूरा समय सामाजिक सेवा में लगा सकूंगा।


