सेल्समैन की कनपटी पर बंदूक तान लूटे चार लाख

सेल्समैन की कनपटी पर बंदूक तान लूटे चार लाख

जयपुर। जयपुर के कोटपूतली इलाके में मंगलवार सुबह दो बदमा​​​​​​श​ ई-कॉमर्स कंपनी के एक डिलीवरी ऑफिस से 4 लाख रुपए लूटकर ले गए। बदमाशों ने इस वारदात को सुबह करीब 6 बजे अंजाम दिया। वारदात के समय ऑफिस में एक सेल्समैन ही था। जिसे बदमाशों ने बंदूक दिखाकर पहले तो डराया और फिर नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। घटना के बाद बदमाशों ने ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ गए और रिकॉर्डिंग की हार्डडिस्क अपने साथ ले गए।पुलिस ने बताया कि घटना दिल्ली बाइपास पर लक्ष्मीनगर मोड़ पर बने ओमकार प्लाजा में इंस्टाकार्ट सर्विस प्रा.लि. के ऑफिस में हुई। वहां ऑफिस में सेल्समैन संजीव शर्मा सुबह-सुबह ऑफिस पहुंचा। वहां साफ-सफाई का काम कर रहा था। करीब 6 बजे दो बदमाश आए और संजीव की कनपटी पर रिवॉल्वर तान दी। घबराहट में सेल्समैन कुछ बोल भी नहीं सका कि तभी उसे कोई नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और तिजोरी का ताला तोड़कर उसमें रखे 4 लाख रुपए नकद ले गए। साथ में ऑफिस में लगे सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्डिंग वाली हार्डडिस्क भी साथ ले गए, ताकि घटना से जुड़ा कोई सबूत पुलिस के हाथ न लग सके।
डेढ़ घंटे बाद आया होश और पुलिस को किया सूचित
बेहोश हुए सेल्समैन को करीब डेढ़ घंटे बाद होश आया। होश में आने के बाद उसने पुलिस और आसपास के लोगों को सूचना दी। सूचना पर कोटपूतली थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत, एडिशनल एसी रामकुमार कस्वा और डिप्टी एसपी दिनेश यादव मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने सेल्समैन से वारदात के बारे में पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने ऑफिस के आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |