
बीकानेर में गनमैन की मौत, हादसा या आत्महत्या ?, जांच में जुटी पुलिस






खुलासा न्यूज, बीकानेर। महाजन थाना क्षेत्र में रेल की चपेट में आने से रेलवे गनमैन की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार महाजन में घटित हुई ये घटना कल रात रविवार की बताई जा रही है। गैंगमैन भागचंद की मौत तब हुई जब वे महाजन और मोखमपुरा के बीच रेलवे ट्रैक की जाँच कर रहे थे। भागचन्द की मौत मालगाड़ी के चपेट में आने से हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। गैंगमैन भागचन्द के शव को महाजन के सामुदायिक स्वास्थ्य मोर्चरी भवन में रखा गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने अपनी ओर से मर्ग दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।


