Gold Silver

मगरे के शेर देवीसिंह भाटी के आगे नतमस्तक हुए गुमानसिंह !, मंत्री मेघवाल ख़ेमे से माने जाते है गुमानसिंह

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों का बाजार गर्म हैं। भाटी व मेघवाल दोनों के बीच जबरदस्त टकराव है।इस टकराव के बीच आज मगरे के शेर देवीसिंह भाटी के आगे महापौर के ससुर गुमानसिंह नतमस्तक हो गए।आज के इस दृश्य को लेकर राजनीतिज्ञ यह कहते है की भाटी का कोई मुक़ाबला नहीं है । भाटी ही मगरे के शेर है और शेर रहेंगे, ना कभी झुके है ना कभी झुकेंगे। इनके सामने ही नतमस्तक होते है ।

 

दीपावली स्नेह मिलन समारोह में आएं भाटी के जब महापौर के ससुर ने पांव छुए तो देवीसिंह ने तपाक से जबाब दिया कि महापौर बणया जद बधाई दी ओर अबे टेटिज्योडा फिरो हो…! जब गुमानसिंह ने ना कहा तो भाटी ने कहा अ फालतू री बात नहीं .. कहते हुए आगे निकल गये। समारोह में खड़े जिन लोगों ने भी इस वाक्ये को देखा वे सभी भाटी के इस अंदाज से अंचभित दिखे ।
अपनी दबंगता के लिये जाने जाने वाले कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी आज फिर चर्चाओं में रहे। बाज़ार चर्चाओं से गरमाया हुआ है ।

आपको बता दें कि महापौर के ससुर वर्षों तक देवीसिंह के समर्थक रहे है,लेकिन इन दिनों केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के समर्थकों में शुमार है। गुमानसिंह जो मेघवाल ख़ेमे से माने जाते है , ऐसे में ये दृश्य कुछ ख़ास है।

दररअसल, संभागीय आयुक्त के निवास पर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी से भाजपा नेता गुमान सिंह की रामा श्यामा हुई । इस मौक़े पर भाजपा नेता महावीर रांका , पूर्व पार्षद आदर्श शर्मा युधिष्टर सिंह भाटी भी साथ रहे ।

 

Join Whatsapp 26