
थाने में जमकर उड़ी गुलाल, जवानों ने किया नृत्य हर्ष व उल्लास के साथ मनाया रंगों का पर्व होली,






महेश देरासरी
बीकानेर। महाजन कस्बे व आसपास के ग्रामीण अंचलों में होली के पर्व को क्षेत्र के लोगों ने मस्ती के साथ शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाया । वहीं दूसरे दिन महाजन पुलिस ने नृत्य करते हुए होली खेली ।
होली के पर्व पर सोमवार को देर रात्रि को होलिका दहन किया गया। कस्बे में तीन चार जगह होलिका दहन का आयोजन किया गया । जिसमें महाजन राज परिवार की ओर से राजा भवानी सिंह ने होलिका दहन किया तो वही अलग-अलग मोहल्ले में लोगों ने होलिका दहन का कार्यक्रम संपन्न किया। जिसमें चंग की थाप पर नाच कूद के साथ लोगों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक यह आयोजन संपन्न किया। मंगलवार सुबह से ही होली के रसिया एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते नजर आए। युवाओं ने अलग-अलग टोली बनाकर लोगों को शांति और सद्भाव के साथ एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं प्रेषित की ।मंगलवार को होली खेलने के बाद दोपहर बाद एक दूसरे के घर जाकर होली की रामा श्यामा करने का दौर भी चला। इससे पूर्व सोमवार को दिन में बहनों ने भाइयों के तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र ओर उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। दूसरे दिन महाजन पुलिस ने जमकर होली खेली । जवानों ने एक दूसरे को होली की शुभकानाएं देते हुए गुलाल लगाया।


