Gold Silver

विधानसभा में फूट-फूटकर रोए गुलाबचंद कटारिया

विधानसभा में एंटी चीटिंग बिल पर बहस के दौरान गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया फूट-फूट कर रो पड़े। कटारिया पेपर लीक से परेशान गरीब अभ्यर्थियों की पीड़ा पर रो पड़े। कटारिया ने कहा- गड़बड़ी की जड़ कोचिंग सेंटर वाले हैं, वार करना है तो यहां करो। गरीब का बच्चा पढ़ता है, गरीब खेत बेचकर पढ़ाता है बच्चों को और ये पैसे वाले पेपर आउट कराकर नौकरी लग जाते हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा- पैसे वाले लोगों के पास आपने सारी सरकारी नौकरियों को बेच दिया, उस गरीब का क्या होगा? आठ साल में जो नौकरियां लगी हैं,आप जांच करवाओ, आधे मामले फर्जी नजर आएंगे। गरीब के बच्चे का सिलेक्शन नहीं होता तो वह जहर खाकर मरता है, कोई उसकी पीड़ा को समझने वाला नहीं है। मुझे इस पर बोलने की इच्छा नहीं है। इस कानून से कुछ नहीं होगा। किस तरह की नकल गैंग पाल ली। REET में शिक्षा संकुल से पेपर चुराने वाले को लगाने वाला कौन है?

Join Whatsapp 26